COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स - राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आमजन को अपने क्षेत्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रदेश के सभी जिलों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.
Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
By
Published : May 30, 2021, 9:59 AM IST
|
Updated : May 30, 2021, 10:22 AM IST
जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में राहत देखने को मिल रही है. शनिवार को संक्रमण के 2, 314 नए मामले देखने को मिले हैं और 70 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमण से कुल 8, 251 मरीजों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9,36,162 पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 56, 628 रह गई है.
Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.
कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.
राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...
प्रमुख शहर
सामान्य बेड
ऑक्सीजन बेड
आईसीयू बेड
वेंटिलेटर्स
अजमेर
372
830
14
28
जयपुर
2801
2862
479
161
जोधपुर
558
1127
41
21
उदयपुर
1533
603
115
26
बीकानेर
612
651
34
27
भरतपुर
167
385
42
16
कोटा
483
751
160
43
70 मरीजों की मौत...
बीते 24 घंटों में प्रदेश में 70 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है. सबसे अधिक जयपुर में 13 मौत जोधपुर में 6, उदयपुर में 6, अजमेर में 3, अलवर में 4, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 3, बीकानेर में 7, चितौड़गढ़ में 1, चुरू में 1, डूंगरपुर में 4, हनुमानगढ़ में 3, झालावाड़ में 1, झुंझुनूं में 2, कोटा में 4, नागौर में 1, पाली में 2, राजसमन्द में 1, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 2, सिरोही में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है.