जयपुर. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा 1 नवंबर से राजस्थान में चक्काजाम करने की घोषणा करने के साथ गुर्जर आंदोलन का बिगुल बज गया है. बैंसला द्वारा घोषणा किए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. कार्यवाहक डीजी एमएल लाठर, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव और एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा सहित अनेक आला अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. बैठक के दौरान गुर्जर आंदोलन को लेकर पुलिस ने अपनी रूपरेखा तैयार की और साथ ही फोर्स की तैनाती को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
गुर्जर आंदोलन को देखते हुए पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक में हथियारबंद 30 कंपनियों को आंदोलन में मोर्चा संभालने का निर्णय लिया गया है. जैसलमेर, बाड़मेर और गंगानगर बॉर्डर से पुलिस मुख्यालय द्वारा बॉर्डर होमगार्ड की 7 कंपनियां मंगवाई गई हैं. बॉर्डर होमगार्ड के वह जवान जिन्हें फौजी ट्रेनिंग दी गई है और जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं, उन्हें गुर्जर आंदोलन का मोर्चा संभालने के लिए बुलाया गया है.