चाकसू (जयपुर). चाकसू के कोटखावदा थाना इलाके के रामनगर गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां रिश्ते में लगने वाले चाचा ने 3 साल की मासूम को कुएं में फेंक (Uncle throw little girl into a Well in Chaksu) दिया. कुएं के गिरने से मासूम की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बच्ची का शव बाहर निकलवाया और चाकसू की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है.
कोटखावदा पुलिस थाना के एएसआई घनश्याम मीणा के मुताबिक आरोपी विकास जाट मानसिक रूप से बीमार बताया (Chaksu Mentally Unstable Uncle Throw Girl into Well) जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीती रात बच्ची अपने घर मे सो रही थी. परिजनों ने रात करीब 8-9 बजे देखा तो बच्ची अपने बिस्तर पर नहीं मिली. तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.