राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में कड़िया सांसी गैंग के 3 शातिर गिरफ्तार, कई वारदातें कबूली - 3 vicious gangs of Kadiya Sasi gang arrested in Jaipur

जयपुर में शादी-समारोह के अवसर पर गहनों और नकदी पर हाथ साफ करने वाली कड़िया सांसी गैंग के 3 शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. जिन्होंने जयपुर शहर में कई वारदातों को करना कबूल किया है.

3 vicious gang of Kadiya Sasi gang arrested in the kota

By

Published : Aug 25, 2019, 6:23 PM IST

जयपुर. राजधानी के करधनी पुलिस थाना द्वारा कड़िया सांसी गैंग के 3 शातिर गिरफ्तार किए गए है. जो जयपुर और बाकी जिलों में विवाह स्थलों से सोने-चांदी और नगदी से भरे बैग को चोरी करके फरार हो जाते थे.

कोटा में कड़िया सासी गैंग के 3 शातिर गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी मध्यप्रदेश का सोनू उर्फ गोकुल प्रसाद सांसी, कबीर उर्फ बनवारी सांसी और तीसरे का नाम ऋषिकेश उर्फ बालकिशन राजगढ़ एमपी के रहने वाले है. तीनो को कोटा से प्रोडक्शन वारंट पर करधनी थाना ने गिरफ्तार किया गया है. जो बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है.

पढ़ेंःजयपुरः हथियार तस्करों के खिलाफ SOG की बड़ी कार्रवाई...2 तस्करों से भारी मात्रा में हथियार बरामद

ये शातिर गैंग विवाह स्थलों से शादी समारोह में पलक झपकते ही सोने चांदी व नकदी से भरे बेग को पार कर लेते थे. जिनका मुख्य सरगना कबीर है. फिलहाल अपराधियों से पूछताछ जारी है. जिनके द्वारा जयपुर शहर में कई वारदातें करना कबूल किया है. तो वही और भी कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details