जयपुर. राजधानी के करधनी पुलिस थाना द्वारा कड़िया सांसी गैंग के 3 शातिर गिरफ्तार किए गए है. जो जयपुर और बाकी जिलों में विवाह स्थलों से सोने-चांदी और नगदी से भरे बैग को चोरी करके फरार हो जाते थे.
पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी मध्यप्रदेश का सोनू उर्फ गोकुल प्रसाद सांसी, कबीर उर्फ बनवारी सांसी और तीसरे का नाम ऋषिकेश उर्फ बालकिशन राजगढ़ एमपी के रहने वाले है. तीनो को कोटा से प्रोडक्शन वारंट पर करधनी थाना ने गिरफ्तार किया गया है. जो बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है.