जयपुर.राजधानी के मुहाना मंडी में दो दिवसीय महा ऊर्जा सम्मान महोत्सव और 'भारत पर्व 2019' का शुभारंभ किया गया. ये कार्यक्रम ऊर्जा वर्ल्ड फाउंडेशन और आचार्य कुशाग्रन्दी महाराज वर्षायोग समिति द्वारा आयोजित किया गया है. इस समारोह में गुरु स्वामी अरिहंत ऋषि महाराज के नेतृत्व में तनाव मुक्त भारत के तहत स्कूली बच्चों द्वारा इस्माइल (इमोजी) बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया.
इस अवसर पर महायोगी महमनाचार्य कुशाग्रन्दी महाराज ससंघ का मंगल सानिध्य मिला. महोत्सव का शुभारंभ समाजसेवी गणेश राणा, एडीजे पंकज ओझा, पुलिस अशिकारी संजय शर्मा और रामधन अत्तार ने किया. वहीं वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए मुहाना मंडी ग्राउंड में 15 स्कूली के छात्रों ने तनाव मुक्त भारत के तहत इमोजी बनाई. इस मौके पर रिकॉर्ड अटेम्प्ट करने के बाद समिति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा यह सम्मान दिया गया. इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्रों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक नृत्यों की भी प्रस्तुतियां दी गई.