जयपुर. प्रदेश में कोरोना खौफनाक होता जा रहा है और पहली बार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में शनिवार को 3007 नए संक्रमित मामले कोरोना के सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 16 मरीजों की मौत हुई दर्ज की गई है.
प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,40,676 पहुंच गया है. वहीं प्रदेश में अब तक 2146 मरीज इस बीमारी से जान गवा चुके हैं. जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, भीलवाड़ा, अलवर और अजमेर से सबसे अधिक संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.
पढ़ेंःधौलपुर के जिला अस्पताल में कोरोना जांच लैब का उद्घाटन, जल्द मिल सकेगी रिपोर्ट
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 210, अलवर से 139, बांसवाड़ा से 4, बारां से 31, बाड़मेर से 53, भरतपुर से 56, भीलवाड़ा से 128, बीकानेर से 215, बूंदी से 29, चित्तौड़गढ़ से 55, चूरू से 28, दौसा से 30, धौलपुर से 12, डूंगरपुर से 39, गंगानगर से 115, हनुमानगढ़ से 26, जयपुर से 551, जैसलमेर से 24, जालोर से 17, झालावाड़ से 15, झुंझुनू से 46, जोधपुर से 444, कोटा से 203, नागौर से 94, पाली से 84, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 27, सवाई माधोपुर से 43, सीकर से 95, सिरोही से 23, टोंक से 85 और उदयपुर से 82 संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. वही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21,951 पर पहुंच गई है.