जयपुर. त्योहारी सीजन पर चिकित्सा विभाग की ओर से मिलावट को लेकर 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत विभाग की ओर से राजधानी जयपुर में सोमवार को अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉक्टर केके शर्मा के निर्देशन में सोमवार को केंद्रीय दल और सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सयुंक्त रूप से मावा और पनीर के विक्रेताओं के यहां करवाई की. इस मौके पर मैसर्स बाबूलाल रामलाल घोर्सियो का रास्ता से मावा, मैसर्स बालाजी मावा पनीर घोंसियो का रास्ता से पनीर, मैसर्स शर्मा मावा पनीर कर्बला मोड़ से मावा, और मैसर्स राकेश बृजवासी मावा पनीर नवाब का चौराहा घाटगेट से मावा, पनीर का नमूना जांच के तहत लिया गया.