राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः टटलू बाज गिरोह का आतंक, नकली गहने सुनार को बेचकर ठगे 3 लाख रुपए - Fake gold jewelry

जयपुर में टटलू बाज गिरोह का आतंक लगातार जारी है. ठगी का नया मामला करधनी थाना इलाके में आया है जहां टटलू बाज गिरोह ने पीड़ित व्यक्ति को नकली सोने की चेन और चांदी के सिक्के थमा कर 3 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया.

जयपुर में 3 लाख की ठगी, 3 lakh fraud in Jaipur
चोरों ने 3 लाख के नकली जेवर बेचे

By

Published : Jan 31, 2021, 11:45 AM IST

जयपुर.राजधानी में टटलू बाज गिरोह का आतंक लगातार जारी है और गैंग के सदस्य लगातार लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने में लगे हुए हैं. ठगी का नया मामला सामने आया है करधनी थाना इलाके में जहां टटलू बाज गिरोह के सदस्यों ने पीड़ित व्यक्ति को नकली सोने की चेन और चांदी के सिक्के थमा कर 3 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया.

पढ़ेंःचूरू: मनरेगा के निरीक्षण में DM के सामने चरवाहे ने खोली पोल

पीड़ित व्यक्ति को उसके साथ हुई ठगी का पता तब चला जब उसने यह खबर पढ़ी कि संजय सर्किल थाना पुलिस की ओर से टटलू बाज गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो नकली सोने और चांदी के आभूषण थमा कर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.

यह खबर पढ़ने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने 3 लाख रुपए में खरीदे सोने की चेन और चांदी के सिक्के जब सुनार से चेक करवाएं तो वह नकली पाए गए. इसके बाद पीड़ित ने करधनी थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि कुछ दिनों पहले सीतावली फाटक के पास एक व्यक्ति आया जिसने खुद को मध्य प्रदेश का एक मजदूर बताया और खुदाई में सोने की चेन और चांदी के सिक्के निकलने की बात कही.

पढ़ेंःपपला गुर्जर की मदद करने वाले सभी होंगे जेल के अंदर: जयपुर रेंज आईजी

उस व्यक्ति के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था. जिसने सोने की चेन में से एक कड़ी तोड़कर जांचने के लिए दी और जब उस कड़ी की जांच सुनार से करवाई गई तो वह असली पाई गई. उसके बाद उन दोनों व्यक्तियों ने पीड़ित से संपर्क कर गांव में बहन की शादी कराने की बात कहते हुए सोने की चेन और चांदी के सिक्के सस्ती कीमत पर बेचने की बात कही.

जिस पर उन दोनों पर विश्वास करते हुए पीड़ित ने 3 लाख रुपए में नकली सोने की चेन और चांदी के सिक्के खरीद लिए और उन्हें लॉकर में लाकर रख दिया. गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने की खबर पढ़ने के बाद जब पीड़ित ने चेन और सिक्कों की जांच कराई तो वह नकली पाए गए.

सोने के बिस्किट दिलाने का झांसा दे 4.50 लाख की ठगी

राजधानी के प्रताप नगर थाने में सोने की बिस्किट दिलाने का झांसा देकर 4.50 लाख की ठगी करने का एक प्रकरण दर्ज किया गया है. पीड़ित व्यक्ति सुरेंद्र ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उसे उसके एक परिचित ने सोने के बिस्किट दिलाने का झांसा दिया. आधी कीमत पर सोने के बिस्किट दिलाने की बात कहते हुए सौदा 4.50 लाख रुपए में तय हुआ.

पढ़ेंःभरतपुर जनाना अस्पताल की महिला नर्सिंगकर्मी की ड्यूटी जाते समय मौत, ह्रदय रोग बताई जा रही मौत की वजह

उसके बाद परिचित रुपए लेकर चला गया और ना ही उसने सोने के बिस्किट दिलाए और रुपए वापस किए. पीड़ित की ओर से बार-बार रुपए लौटाने की बात कहने पर आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details