राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Aluminium Container theft Case in Jaipur: तीन आरोपी गिरफ्तार, 20 टन एल्यूमीनियम स्क्रैप बरामद - जयपुर में एल्यूमिनियम कंटेनर चोरी

जयपुर पुलिस ने रेलवे यार्ड से एल्यूमीनियम से भरे कंटेनर की चोरी का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Aluminium Container theft Case in Jaipur) है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से 20 टन एल्यूमीनियम स्क्रैप सहित 11 लाख रुपए बरामद की है.

Aluminium Container theft
रेलवे यार्ड से एल्यूमीनियम से भरा कंटेनर चोरी की वारदात का पर्दाफाश

By

Published : May 30, 2022, 11:43 AM IST

जयपुर.शहर कीकरधनी थाना पुलिस ने रेलवे यार्ड से एल्यूमीनियम से भरा कंटेनर चोरी करने की वारदात का पर्दाफाश करते हुए रेलवे यार्ड में कंपनी के 3 प्राइवेट कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 टन एल्यूमीनियम स्क्रैप सहित 11 लाख 75 हजार रुपए नगदी और वारदात में उपयोग की गई बाइक को बरामद किया (Aluminium Container theft Case in Jaipur) है. आरोपियों ने कंटेनर की चोरी कर उसे काटकर कबाड़ी में बेच दिया था. कंटेनर को काटने वाले कबाड़ियों की भी धरपकड़ की जा रही है. बता दें कि पुलिस की दबिश के बाद माल खरीदने वाला कबाड़ी फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

पढ़ें.Theft In Jaipur: 58 लाख रुपए के एल्यूमीनियम स्क्रैप से भरा कंटेनर चोरी

डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक पीड़ित ने 24 मई को कनकपुरा स्थित रेलवे जाट से कंटेनर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की. आरोपियों की धरपकड़ के लिए करधनी थाना अधिकारी बीएल मीणा के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और रेलवे यार्ड के कर्मचारियों से पूछताछ की. पुलिस की जांच पड़ताल के (thieves arrested for stealing aluminium container in Jaipur) दौरान कैमरे में कंटेनर नजर आया.

पुलिस ने जब कंपनी के प्राइवेट कर्मचारी विष्णु कुमावत और महिपाल से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल लिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के साथ रामनिवास को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सारा माल कबाड़ी को बेच दिया था. वहीं पुलिस ने जब कबाड़ी के ठिकाने पर दबिश दी तो आरोपी फरार पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details