जयपुर. राजधानी में कल देर शाम से ही बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते आज सुबह रामगंज थाना इलाके में एक तीन मंजिला मकान गिर गया. जिस वक्त यह हादसा घटित हुआ उस वक्त मकान में 4 लोग मौजूद थे जो कि मलबे के नीचे दब गए. हादसे की सूचना पर सिविल डिफेंस टीम और रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
रामगंज के हीदा की मोरी में गिरे 3 मंजिला मकान में मलबे के नीचे दबे चार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. जिनमें से 2 महिलाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं मलबे में मवेशी भी फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.