जयपुर : राजधानी के सीकर रोड पर स्थित एक होटल की छत पर करंट लगने से 3 जने झुलस गए. विश्वकर्मा थाना इलाके में हुई इस घटना में वेल्डिंग का काम कर रहे 3 लोग बिजली के करंट की चपेट में आ गए. करंट लगने के चलते हादसे में होटल मालिक सहित तीन लोग झुलस गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. करंट लगने की सूचना मिलने पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
जानकारी अनुसार होटल मालिक मुकेश शर्मा दो अन्य लोग विशाल और शद्दाद होटल की छत पर होटल का बोर्ड लगाने का काम कर रहे थे. तभी अचानक से करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए. होटल के पास ही 33 हजार केवी की विद्युत लाइन गुजर रही थी और बिजली का करंट इतनी तेज लगा की होटल की छतरी भी क्षतिग्रस्त हो गई.