राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ऑपरेशन 'आग' के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ 3 गिरफ्तार - तीन लोग अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने शनिवार को ऑपरेशन अगेंस्ट गंस के तहत कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग जगह से 3 लोगों को अवैध हथियारों और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया.

action against Illegal weapons,  three people arrested for possessing illegal weapons
अवैध हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

By

Published : Sep 27, 2020, 4:15 AM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन 'आग' (Action Against Gun) के तहत जयपुर वेस्ट में अवैध हथियारों के सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. जिनमें 3 लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:जयपुर: ऑपरेशन 'आग' के तहत अपराधियों की धरपकड़ जारी, दो आरोपी अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया की पुलिस थाना कालवाड द्वारा थानाधिकारी गुरूदत्त सैनी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी अनिल नायक के कब्जे से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए. वहीं, दूसरी ओर पुलिस थाना झोटवाडा थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी सुशील शुक्ला उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है. सुशील शुक्ला झोटवाड़ा में मिठाई की दुकान पर काम करता था. वर्ष 2018 में वो संगीन अपराधों में लिप्त भी रह चुका है. आरोपी आम लोगों को डराने धमकाने के लिए अपने पास अवैध रूप से अवैध हथियार अपने पास रखता था. अवैध हथियारों के मामले में आरोपी पूर्व में जेल भी जा चुका है.

तीसरी कार्रवाई पुलिस थाना करधनी थानाधिकारी रामकिशन विशनोई के नेतृत्व में की गई. जहां एक देशी कट्टे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी सुरेंद्र पूर्व में कई अपराधों में लिप्त भी रह चुका है. तीनों आरोपियों से गहनता से अनुसंधान जारी है. पूछताछ में अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई करने वालों के नाम सामने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details