जयपुर. करणी विहार थाना इलाके में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच चाकूबाजी होने का मामला सामने आया है. एक ही परिवार के 2 मीट दुकानदारों में विवाद हो गया. जिसके बाद आपसी कहासुनी में चाकूबाजी होने से 3 लोग घायल हो गए. चाकूबाजी के दौरान बीच-बचाव के लिए आए तीन युवक घायल हुए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
पुलिस के मुताबिक शनिवार देर शाम करणी विहार थाना इलाके की गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में एक ही परिवार के दो मीट दुकानदारों में आपसी कहासुनी हो गई. एक ही परिवार के अनीश और कल्लू दोनों की मीट की दुकानें हैं. दोनों के बीच काफी समय से रंजिश भी चल रही थी. किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और धीरे-धीरे झगड़ा बढ़ गया. दोनों ने एक दूसरे पर मीट काटने वाले चाकू से हमला कर दिया. वहीं स्थानीय युवक बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो वह हमले में घायल हो गए. स्थानीय युवक अशोक प्रजापति, हेमंत और नवदीप हमले में घायल हो गए. तीनों के चाकू से काफी चोटें आई हैं. मामले को ज्यादा बढ़ता देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज जारी है. वहीं घायल दो युवकों की हालत गंभीर है, जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं झगड़ा करने वाले अनीश और कल्लू को भी हल्की चोटें आई हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
निर्भया स्क्वायड ने बालिका दिवस पर दी शुभकामनाएं
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एवं एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के मुताबिक 24 जनवरी को निर्भया राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाएगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक अनूठी मुहिम भी शुरू की जा रही है. 'जो करते हैं नारी का सम्मान उनको दिलाएंगे हम जनता से पहचान' यह मुहिम शुरू की जा रही है. निर्भया स्क्वायड टीम की इस मुहिम में हर व्यक्ति भाग ले सकता है. जिसने महिला या बालिकाओं की कभी भी किसी तरीके से मदद की हो या नारी सम्मान में बेहतर भूमिका निभाई हो, वह भी इसमें भाग ले सकते हैं. ऐसे व्यक्ति अपना फोटो और अपने कार्य को जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया साइट पर और निर्भया स्क्वायड के फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकता है.
यह भी पढ़ें.जयपुर: संदिग्धों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
इसके साथ ही 10 सेकंड से कम की वीडियो क्लिप भी शेयर कर सकते हैं. एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के मुताबिक यह मानना है कि समाज में हर पुरुष नारी के उत्थान के लिए प्रयासरत है. ऐसे पुरुष को पहचान मिलनी चाहिए. जिससे और भी लोग उनसे प्रेरित हो सके. नारी के सम्मान के लिए सब मिलकर काम कर सके. बालिकाओं के सम्मान में निर्भया स्क्वायड ने अपना एक वीडियो भी जारी किया है. महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित निर्भया स्क्वायड ने सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी है.