जयपुर. राजधानी के चंदवाजी थाना इलाके में लबाना गांव के पास शुक्रवार को हुए बस हादसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक हादसे में बस ड्राइवर, बिजली विभाग और स्थानीय होटल संचालक की लापरवाही उजागर हुई है. पुलिस तीनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
बता दें कि शुक्रवार को जयपुर-दिल्ली हाइवे पर चंदवाजी के पास यात्रियों से भरी एक निजी बस हाईटेंशन लाइन के चपेट में आ गई थी. हादसे के बाद बस में करंट फैलने और आग लगने से 19 यात्री झुलस गए थे जिनमें से 3 की मौत हो गई थी. वहीं 6 यात्रियों की हालत अब भी गंभीर है.
पुलिस के मुताबिक बस ड्राइवर ने बिना देखे ही बस को रिवर्स में लेली जिससे ऊपर से गुजर रही 11000 केवी हाईटेंशन लाइन बस से छू गई. आग लगते ही चालक सबसे पहले कूदकर भाग निकला. जिसकी वजह से 3 यात्री जिंदा जल गए. चालक ने बस में बैठे यात्रियों की जान बचाने की कोशिश तक नहीं की. हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई कम होने की वजह से बस से टच हो गई. जिसकी वजह से हादसा हो गया.