राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ध्यान दें! बेंगलुरू-जोधपुर-बेंगलुरू एक्सप्रेस सहित 3 जोड़ी एक्सप्रेस रेल सेवाओ में लगेंगे LBH कोच - रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा

भारतीय रेलवे एक बार फिर से यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक्सप्रेस रेल सेवा में एलएचबी कोच लगाने जा रहा है. बेंगलुरू-जोधपुर-बेंगलुरू एक्सप्रेस सहित 3 जोड़ी एक्सप्रेस रेल सेवाओं में एलएचबी कोच लगाए जाएंगे. बता दें कि एलएचबी कोच में सामान्य कोच की तुलना में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होती हैं.

express trains have LHB coaches, एक्सप्रेस रेल सेवाओ में LHB कोच
3 जोड़ी एक्सप्रेस रेल सेवाओ में होंगे LHB कोच

By

Published : Feb 25, 2020, 10:47 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 3 जोड़ी एक्सप्रेस रेल सेवाओं में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. बेंगलुरू-जोधपुर-बेंगलुरू एक्सप्रेस सहित 3 जोड़ी एक्सप्रेस रेल सेवाओं में एलएचबी कोच लगाए जाएंगे.

3 जोड़ी एक्सप्रेस रेल सेवाओ में होंगे LHB कोच

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए एक्सप्रेस रेलसेवा में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. एलएचबी कोच में सामान्य कोच की तुलना में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. ट्रेन में प्रत्येक कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में ज्यादा होने से यात्रियों को ज्यादा फायदा होगा.

पढ़ेंः ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 2 साल बाद फिर आएंगे पाक जायरीन, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

एलएचबी कोच रेल संरक्षा की दृष्टि से बेहतर कोच है. यह कोच दुर्घटना होने की स्थिति में एक दूसरे पर चढ़ने के बजाय इधर-उधर चले जाते हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षित वातावरण मिलता है. यह कोच भार में हल्के होने के कारण चलने और रुकने में कम समय लेते हैं. साथ ही एलएचबी कोच का ब्रेकिंग सिस्टम उत्कृष्ट होता है. एलएचबी कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में अधिक होती है.

पढ़ेंः सदन में ठंड से किसान की मौत के मामले में मचा बवाल, कटारिया-जोशी में तीखी नोकझोंक

इन ट्रेनों में होंगे एलएचबी कोच

  1. गाड़ी संख्या 16508 /16507 बेंगलुरु- जोधपुर- बेंगलुरु एक्सप्रेस में बेंगलुरु से 26 फरवरी से और जोधपुर से 29 फरवरी से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं
  2. गाड़ी संख्या 16534/ 16533 बेंगलुरु- जोधपुर- बेंगलुरु एक्सप्रेस में बेंगलुरु से 15 मार्च से और जोधपुर से 18 मार्च से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं
  3. गाड़ी संख्या 16532 /16531 बेंगलुरु -अजमेर- बेंगलुरु एक्सप्रेस में बेंगलुरु से 20 मार्च से और अजमेर से 23 मार्च से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details