जयपुर. प्रदेश में 15 अक्टूबर से बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का दायरा बढ़ाते हुए बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिले को भी शामिल कर लिया गया है. खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने एक बयान जारी कर बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर राजस्थान परिवहन पुलिस और खान विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अब राज्य के 13 जिलों में अभियान का संचालन किया जा रहा है.
मंत्री ने बताया कि अब यह अभियान जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर और पाली में संचालित किया जा रहा था, जिसमें अब बाड़मेर, जालोर और सिरोही को भी शामिल कर लिया गया है. अभियान में शिक्षा सहायक अभियंता को चार्ज दिया गया है. उन्होंने अभियान की अब तक की प्रगति में संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि संयुक्त प्रयासों से अभियान के अनुसार परिणाम प्राप्त हो रहे हैं.
पढ़ें-बजरी खनन करते 5 ट्रेलर और 2 डंपर जब्त, खनिज विभाग ने लगाया 19 लाख का जुर्माना
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार अवैध बजरी खनन पर रोक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी का परिणाम है कि 13 जिलों में जिला कलेक्टर के निर्देशन में पुलिस प्रशासन का संचालन हो रहा है. इस मामले में एसीएस डॉ. अग्रवाल ने शुक्रवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए सभी जिलों की प्रगति समीक्षा की.
अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत 22 अक्टूबर तक बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के 207 मामले सामने आए हैं. पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं, 25 लाख 54 हजार की राशि वसूली गई है. उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान के दौरान मौके पर 36,287 टन बजरी जब्त करने के साथ ही राज्य में अभियान के दौरान पोकलेन, ट्रैक्टर आदि सहित 144 बाहर मशीनरी जब्त की गई है.