राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Good News : ईद और आखा तीज पर 3 लाख लीटर दूध की होगी सप्लाई, सरस डेयरी टैंकरों के माध्यम से खुले दूध करेगा आपूर्ति - Rajasthan hindi news

प्रदेश में ईद का त्योहार मनाया जाएगा तो वहीं आखा तीज का अबूझ सावा होने से दूध की मांग ज्यादा बढ़ गई (3 lakh liters of milk will be supplied on Eid and Akhateej) है. दूध की डिमांड ज्यादा बढ़ने से सरस डेयरी की ओर से अतिरिक्त दूध की सप्लाई करने की तैयारी कर ली गई है. ईद और आखा तीज पर जयपुर डेयरी 3 लाख लीटर अतिरिक्त दूध की आपूर्ति करेगा.

3 lakh liters of milk will be supplied on Eid and Akhateej
जयपुर डेयरी

By

Published : May 2, 2022, 9:07 PM IST

जयपुर. 3 मई को प्रदेश में ईद का त्योहार मनाया जाएगा तो वहीं आखा तीज का अबूझ सावा होने से दूध की मांग ज्यादा बढ़ गई (3 lakh liters of milk will be supplied on Eid and Akhateej) है. दूध की डिमांड ज्यादा बढ़ने से सरस डेयरी की ओर से अतिरिक्त दूध की सप्लाई करने की तैयारी कर ली गई है. ईद और आखा तीज पर जयपुर डेयरी 3 लाख लीटर अतिरिक्त दूध की आपूर्ति करेगा. टैंकरों के माध्यम से टोंड खुले दूध के रूप में आपूर्ति होगी. दूध बिक्री के लिए 43 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध रहेगा.

आरसीडीएफ की एमडी सुषमा अरोड़ा के मुताबिक ईद उल फितर और आखा तीज पर जयपुर डेयरी 3 लाख लीटर अतिरिक्त दूध की सप्लाई करेगा. दूध की अतिरिक्त सप्लाई पैक्ड दूध के अलावा टैंकरों के माध्यम से टोंड खुले दूध के रूप में भी की जाएगी. जयपुर शहर के घाटगेट में बूथ नम्बर 8123, कावंटिया सर्किल और जयपुर डेयरी के सामने मिल्क बार 1581 पर खुले की दूध बिक्री की जाएगी. दूध की बिक्री के लिए 43 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध रहेगा. ईद उल फितर और आखा तीज पर उपभोक्ताओं से करीब 3 लाख लीटर अतिरिक्त दूध की मांग होने की संभावना है.

पढ़े: Eid ul fitr 2022: ट्रेजेडी किंग के नाम पर 45 साल पहले लॉन्च हुई थी सेवई, इस बार भी बढ़ाएगी मिठास

राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की एमडी सुषमा अरोड़ा ने ईद उल फितर और अबूझ सावे आखा तीज पर जयपुर वासियों को उनकी मांग के अनुसार दूध की सप्लाई करने के निर्देश दिए हैं. इन दिनों जयपुर डेयरी प्रतिदिन 8.50 लाख लीटर दूध की आपूर्ति कर रहा है. लोगों की मांग के अनुसार जयपुर डेयरी की ओर से सप्लाई भी बढ़ा दी जाती है. आखा तीज और ईद दोनों एक दिन होने से दूध की ज्यादा खपत होने की संभावना जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details