जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में घर से 3.5 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया (Theft case in Jaipur) है. बहू के लॉकर से रुपए चोरी होने पर बहू ने सास-ससुर पर शक जताया है. बहू ने आरोप लगाया कि लॉकर की एक चाबी खुद के पास थी, तो दूसरी चाबी सास-ससुर के पास रहती थी. लॉकर से रुपए चोरी होने के बारे में जब बहू ने सास से पूछा तो वे झगड़ा करने लग गई. इसके बाद बहू ने शनिवार को करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है.
करधनी थाना अधिकारी बीएल मीणा के मुताबिक तिरुपति नगर निवासी पूजा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि वह अपने पति और सास-ससुर के साथ ससुराल में रहती है. महिला की लव मैरिज हुई थी, जिसके 3 साल का बच्चा भी है. पीड़ित महिला का आरोप है कि 3 साल से ससुराल में रह रही है. लेकिन उसे ससुराल वाले बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. छोटी-छोटी बातों को लेकर भी झगड़ा करते हैं और घर से निकालने की धमकी देते हैं. बहू ने सास-ससुर पर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया है.
पढ़ें:जयपुर में नौकरों ने परिवार को बंधक बनाकर की डकैती...मारपीट कर हुए फरार