जयपुर.राज्य में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार को तीन आईएएस और तीन आईपीएस अफसरों को बाहरी राज्यों के ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन आपूर्ति के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी है.
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बर्नपुर ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन आपूर्ति प्रबंधन का जिम्मा आईएएस अफसर अभिमन्यू कुमार और आईपीएस अफसर सुष्मित विश्वास को सौंपा है. उड़ीसा के कलिंगानगर से ऑक्सीजन आपूर्ति प्रबंधन का जिम्मा आईएएस अफसर पूर्ण चंद्र किशन और आईपीएस अफसर बिपिन कुमार पांडेय को सौंपा गया है. जबकि गुजरात के जामनगर प्लांट से ऑक्सीजन आपूर्ति प्रबंधन की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी कुमार पाल गौतम और आईपीएस अधिकारी भूपेन्द्र साहू को सौंपी गई है. इसके साथ ही कार्मिक विभाग ने आरएएस अधिकारी बाबूलाल गोयल, पुष्करराज शर्मा और अनुपम कायल की सेवाएं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव को सौंपी हैं.