राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः जुआ खेलते 3 जुआरी गिरफ्तार, 1.14 लाख बरामद

जयपुर की नाहरगढ़ और डीएसटी टीम उत्तर ने शनिवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 1.14 लाख रुपए बरामद किए हैं और दो गाड़ियां भी जब्त की है.

Gambler arrested,  Jaipur Police Action News
3 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2020, 4:19 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम उत्तर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाहरगढ़ इलाके के बगरू वालों के रास्ते में एक बड़ा जुआ घर पकड़ा है. पुलिस ने मामले में 3 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.14 लाख रुपए जुआ राशि भी बरामद की है.

पुलिस ने मामले में राजकुमार, जितेंद्र मित्तल और विश्वजीत को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी बबलू उर्फ गन्या अभी फरार है. गन्या मुन्ना तलवार गैंग से तालुकात रखता है, जो पहले भी राजपासा एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक इलाके में जुआरियों की सूचना मिलने पर एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली में भी चंद मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें-जालोर: 3 दिन बाद आज फिर नर्मदा नहर में तैरता मिला एक और शव, इलाके में भय का माहौल

पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए बगरू वालों का रास्ता में सुआ तेली की गली के चौक में 3 जुआरियों को ताश पत्ती से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया. एक जुआरी फिरोज उर्फ बबलू उर्फ गन्या फरार हो गया, जोकि नाहरगढ़ थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में जुआ राशि बरामद की है. साथ ही वाहन भी जब्त किए गए. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो गाड़ियां भी जब्त की है, जिनमें एक डस्टर कार और एक एक्टिवा शामिल है.

नाहरगढ़ थाना अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में एएसआई ओमप्रकाश, मनोज कुमार, कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल राम अवतार, बंशीधर, मनोज कुमार, महिला कांस्टेबल मुन्नी कवर, और जयपुर नॉर्थ की डीएसटी टीम के एसआई हरिओम, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिलबाग ने पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में अपनी अहम भूमिका निभाई है. फिलहाल नाहरगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details