जयपुर.देशभर में खराब मौसम का असर लगातार जारी है और खराब मौसम का असर से हवाई यातायात और रेल यातायात लेटलतीफ हो गई है. जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को 3 फ्लाइट भी डायवर्ट होकर दिल्ली से जयपुर आई है. हालांकि उनको क्लीयरेंस मिलने के बाद उनको भेज दिया गया है.
दिल्ली में खराब मौसम के चलते 3 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के डायवर्ट होने के साथ कई फ्लाइट अपने समय से भी लेट रवाना हुई और कई फ्लाइट अपने समय से लेट जयपुर पहुंची. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. बता दें कि इसको लेकर कई बार यात्रियों की ओर से एयरपोर्ट प्रशासन को लिखित में शिकायत भी दी जा चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से इसका कोई हल नहीं निकाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: आदर्श नगर के एक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
बता दें कि इसके साथ ही रविवार सुबह दिल्ली से जयपुर आने वाली एयर इंडिया की A 1-9843 फ्लाइट को तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया. यह फ्लाइट सुबह 6:55 बजे पहुंचती है. ऐसे में आज दिल्ली से जयपुर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. वहीं, दूसरी और कोलकाता, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, वाराणसी सहित कई फ्लाइट अपने समय से जयपुर एयरपोर्ट पर लेट ही पहुंची और लेट ही रवाना हुई.
यह फ्लाइट डायवर्ट होकर आई जयपुर
- इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-738 डायवर्ट होकर पहुंची जयपुर फ्लाइट हैदराबाद से जा रही थी दिल्ली
- इंडिया की फ्लाइट A1- 142 डायवर्ट होकर पहुंची जयपुर यह फ्लाइट पेरिस से जा रही थी दिल्ली
- इंडिगो की फ्लाइट 6E- 474डायवर्ट होकर पहुंची जयपुर , यह फ्लाइट जा रही थी कोलकाता से दिल्ली