जयपुर.राजधानी में मकर सक्रांति के पर्व पर जमकर पतंगबाजी हो रही है. ऐसे में छोटे पक्षियों के अलावा अब बड़े पक्षी भी मांझे की जद में आ रहे हैं. इसी के चलते सोमवार को जयपुर जू के बर्डस हेल्प सेंटर में तीन चील घायल होकर पहुंची.
जयपुर जू में इन तीनों चीलों का इलाज चल रहा है. दरअसल आसमान में हो रही पतंगबाजी के चलते मांझे की चपेट में आने के कारण यह चील घायल हो गई. इनका इलाज कर रहे जू के कर्मचारियों का कहना है,कि आमतौर पर मांझे की चपेट में आने पर कबूतर तोते जैसे छोटे पक्षी ही घायल होते हैं. लेकिन इस बार 3 चील भी बर्ड्स हेल्प सेंटर पर पहुंची है. जहां इनका इलाज किया जा रहा है.
ये पढ़ेंः Special: विदेश से लौटी महिला ने सरपंच बन बदल दी इस गांव की तस्वीर, पति हैं IPS
जू के कर्मचारियों का यह भी कहना है,कि यह चील दुर्लभ प्रजाति की होती हैं. आमतौर पर काफी ऊंचाई पर आसमान में उड़ती है. लेकिन इस बार इस प्रजाति के पक्षी भी मांझे की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में इन पक्षियों के उपचार के लिए जयपुर जू और एनजीओ की तरफ से शहर के अलग-अलग स्थानों पर बर्ड्स हेल्प सेंटर बनाए गए हैं. जहां मांझे के कारण घायल होने पर पक्षियों का इलाज किया जा रहा है.
ऐसे में ईटीवी भारत आमजन से यह अपील भी करना चाहता है कि पतंगबाजी जरूर करें लेकिन इन बेजुबान पक्षियों का भी ख्याल रखें और अगर कोई घायल पक्षी दिखाई दे तो इन्हें इलाज के लिए बर्ड्स हेल्प सेंटर पर लेकर जाए.