जयपुर. भारत गौरव दिगम्बर जैन आचार्य श्री पुलक सागर गुरुदेव की जन्म जयंती पर तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया. ये आयोजन ऑनलाइन किया गया. इस मौके पर अस्पतालों में पीपीई किट भेंट किए गए. जहां अहिंसा प्रसादी के तहत जरूरतमंदों को राशन सामग्री किट वितरण किए गए.
अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष इंद्रा बड़जात्या ने बताया कि पुलक मंच परिवार की जयपुर सहित पूरे देश में 750 शाखाएं हैं. जहां एक साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा.
इसके तहत शनिवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में महिला चिकित्सालय में पीपीई किट दिए गए. साथ ही शहर में कई स्थानों पर अहिंसा प्रसाद का वितरण किया गया. जिसमें समाज के जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया गया.
इंद्रा बड़जात्या के अनुसार 10 मई को विनयांजलि प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुदेव पुलक सागर के चरित्र दर्शन पर फोटो-वीडियो और स्वरांजलि पति-पिता के अंतर्गत कई प्रतियोगिता की जाएंगी. जिसमें गुरु भक्ति पर आधारित भजन प्रतियोगिता, नृत्यंजली प्रतियोगिता और गुरु भजनों पर आधारित परिवार के साथ भक्ति नृत्य ऑनलाइन प्रतियोगिता होगी.
पढ़ें:JNVU में अब ऑनलाइन क्लास की तैयारी, ईएमआरसी के पद पर निदेशक की नियुक्ति
वहीं भावांजलि प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रश्न मंच के माध्यम से धार्मिक प्रश्नों के जवाब देने होंगे. इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी सदस्यों को अपने घर को रंगोली से सजाकर कोरोना मुक्त स्लोगन के साथ इसका फोटो और वीडियो बनाकर भेजना होगा.
इसके अलावा 10 मई को देशभर के प्रसिद्ध कवियों द्वारा सोशल मीडिया पर LIVE कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. वहीं 11 मई को समाजबंधुओं द्वारा घर पर ही गुरु पूजा, जयमाला, विधान आरती की जाएगी.सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं में से श्रेष्ठतम को पुलत मंच द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.