राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साइबर ठगों का मायाजाल: कहीं बैंक मैनेजर और कर्मचारी बन तो कहीं कस्टमर केयर अधिकारी बन लाखों की ठगी - Jaipur Police

राजधानी जयपुर में रविवार को साइबर ठगी के तीन नए मामले सामने आए हैं. कहीं बैंक मैनेजर बनकर तो कहीं कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

cyber fraud case, cyber fraud in jaipur
साइबर ठगों का मायाजाल

By

Published : Aug 22, 2021, 12:49 PM IST

जयपुर.राजधानी में साइबर ठगी के प्रकरण थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ठग रोजाना अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लोगों को अपना शिकार बना कर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं. साइबर ठगी के 3 नए प्रकरण सामने आए हैं और ठगी का शिकार हुए पीड़ित लोगों ने मोतीडूंगरी, करणी विहार और हरमाड़ा खाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पढ़ें- करौलीः नाबालिग लड़कियों और महिलाओं की खरीद-फरोख्त करने वाले रैकेट का खुलासा, UP से जुड़े हैं आरोपियों के तार

रिटायर्ड अधिकारी से ठगी

ठगी का पहला मामला मोतीडूंगरी थाने में दर्ज किया गया है, जहां साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड अधिकारी को अपना निशाना बनाते हुए 6.47 लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. ठगी के संबंध में 72 वर्षीय रवि खरे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर खुद को एयरटेल कंपनी का प्रतिनिधि बताया और मोबाइल में कनेक्टिविटी सही करने का झांसा देकर प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करने को कहा.

जैसे ही पीड़ित ने प्ले स्टोर से एप डाउनलोड की वैसे ही उनका फोन हैक हो गया और ठगों ने पीड़ित के अलग-अलग बैंक खातों से कुल 6.47 लाख रुपए निकाल लिए. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच करना शुरू किया है.

केवाईसी अपडेट करने का झांसे देकर ठगी

ठगी का दूसरा मामला करणी विहार थाने में दर्ज किया गया है. जहां एक व्यक्ति ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताते हुए केवाईसी अपडेट करने का झांसा दे पीड़ित के मोबाइल पर एक लिंक भेजा. जैसे ही पीड़ित ने उस लिंक पर क्लिक कर अपनी और अपनी पत्नी की बैंक संबंधी जानकारी एंटर की वैसे ही पीड़ित के खाते से 1.14 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया गया. इसके बाद पीड़ित रमेश कुमार ने पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

बैंक मैनेजर बताकर ठगी

वहीं, ठगी का तीसरा मामला हरमाड़ा थाना इलाके में घटित हुआ है. जहां ठग ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. ठगी के संबंध में भवानी सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को आरबीएल बैंक मैनेजर बताया. साथ ही क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर कार्ड को अनलॉक करने के लिए क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार नंबर बताने के लिए कहा. ठग की बातों में आकर जैसे ही पीड़ित ने अपने क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार नंबर बताएं वैसे ही ठग ने पीड़ित के खाते से 99 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details