जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना काल में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बढ़ने के चलते साइबर ठगी के प्रकरणों में भी काफी इजाफा देखने को मिला है. राजधानी जयपुर में 71 लाख रुपए से अधिक की साइबर ठगी के तीन अलग-अलग प्रकरण गत दो दिनों में सामने आए हैं. साइबर ठगों की ओर से पॉलिसी रिन्यू करने का झांसा देकर, संविदा पर नौकरी दिलाने और विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. ठगी के प्रकरणों को सुलझाने के लिए जयपुर कमिश्नरेट के नॉर्थ जिला और ईस्ट जिला की साइबर सेल जुट गई है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बढ़ने के बाद साइबर ठगी के प्रकरणों में काफी इजाफा देखने को मिला है. ठगी की राशि 1 हजार से लेकर कई लाखों रुपए में है. साइबर ठग लोगों को मोटा मुनाफा कमा कर देने का लालच देकर ठगी के जाल में फंसा रहे हैं और फिर उनसे लाखों रुपए ठग रहे हैं. बीते दिनों में साइबर ठगी के अनेक बड़े प्रकरण सामने आए हैं जिन्हें सुलझाने के लिए चारों जिलों की साइबर सेल जुटी है.
यह भी पढ़ें:अलवर: अक्टूबर में एक्सपायर हुईं एक लाख 18 हजार 778 की दवाएं, स्वास्थ्य विभाग ने मांगा जवाब
गत दो दिनों में राजधानी में घटित साइबर ठगी के प्रकरण...
- इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बन पॉलिसी रिन्यू करने का झांसा देकर 40 लाख ठगे
राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर ठग ने इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बन फोन कर पॉलिसी रिन्यू करने का झांसा देकर पॉलिसी के मेच्योर होने पर मोटा मुनाफा देने का झांसा दिया था. इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति को उसकी तीन पॉलिसी लैप्स होने की बात कहते हुए तीनों पॉलिसियों को रिन्यू कराने को कहा और 40 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित व्यक्ति ने सुभाष चौक थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.