जयपुर.राजधानी में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन वाहन चोरी की वारदाते सामने आ रही है. राजधानी की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए मालपुरा गेट थाना अधिकारी नेमीचंद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचना एकत्रित करते हुए वाहन चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश निवासी भानु शर्मा और भांकरोटा निवासी रामपुर को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ विभाग की कार्रवाई, सामान किया जब्त
इसके साथ ही चोरी का वाहन खरीदने के आरोप में कानोता निवासी भुनेश्वर नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो मोटरसाइकिले भी बरामद की है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
8 पुलिस इंस्पेक्टरों के हुए तबादले
प्रदेश में 8 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं. इसमें लील सिंह को आयुक्तालय जोधपुर से जोधपुर रेंज लगाया गया है. वहीं, प्रहलाद सहाय को उदयपुर रेंज से अजमेर रेंज, गोवर्धन सिंह भाटी को अजमेर रेंज से उदयपुर रेंज, कुशाल सिंह को उदयपुर रेंज से कोटा रेंज, विनोद कुमार को कोटा रेंज से एसओजी, रामनारायण भंवरिया को अजमेर रेंज से कोटा रेंज, गंगाराम विश्नोई को अजमेर रेंज से भरतपुर रेंज और जितेंद्र सिंह को कोटा रेंज से आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है.