राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हरियाणा के डांसर की फेक Profile बनाकर अपलोड की गई गंदी Photos, 3 गिरफ्तार - Fake facebook id

जयपुर के चौमूं से साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है. दरअसल, यहां हरियाणा की नामचीन डांसर के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी पेज बनाकर अश्लील फोटो शेयर की गई. बड़ी तादाद में फॉलोअर्स की संख्या जोड़ने के बाद इसकी जानकारी जब डांसर को मिली तो वह मानसिक तनाव में आ गई.

Chomu Samachar  crime in rajasthan  jaipur latest news  हरियाणा की फेमस डांसर  फर्जी फेसबुक आईडी  डांसर की अश्लील फ़ोटो  जयपुर न्यूज  चौमूं न्यूज  क्राइम इन राजस्थान  Pornographic photos of dancer  Fake facebook id
डांसर की फर्जी फेसबुक आईडी

By

Published : Apr 8, 2021, 10:25 PM IST

चौमूं (जयपुर).प्रदेश में साइबर क्राइम थमने का नाम ही नहीं ले रहा. पुलिस थानों में साइबर क्राइम के आए दिन मामले दर्ज होते हैं. क्राइम करने वाले इन आरोपियों तक पहुंचने के लिए जयपुर में साइबर थाना भी खोला गया है. साइबर क्राइम करने वाले आरोपी पकड़े भी जाते हैं, लेकिन फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. यह खबर आपको भी जानना जरूरी है कि कहीं साइबर अपराध करने वाले बदमाश आपके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर इस्तेमाल तो नहीं कर रहे.

तीन आरोपी गिरफ्तार

राजधानी के चौमूं कस्बे में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. चौमूं में तीन युवकों ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया, हरियाणा की एक नामचीन डांसर की रातों-रात नींद उड़ गई. तीनों युवकों ने नामचीन डांसर के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाया और इस पेज पर डांसर की अश्लील फोटो पोस्ट कर दी. इतना ही नहीं, एक ही नहीं बल्कि कई फोटो पोस्ट कर दी. आरोपियों ने फेसबुक पेज भी डांसर के नाम से ही बनाया. डांसर के नाम से फॉलोअर्स की संख्या भी जुड़ती चली गई. बड़ी तादाद में फॉलोअर्स जुड़ने के बाद इसकी जानकारी जब डांसर को मिली तो नींद उड़ गई.

यह भी पढ़ें:कोटा: दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दानिश चिकना को NCB टीम ले गई मुंबई

डांसर की न्यूड तस्वीर फेसबुक पेज पर साझा की हुई मिली. इसके बाद डांसर मानसिक तनाव में आ गई और मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा. फिर क्या, पुलिस ने भी मामले को गंभीर माना और साइबर एक्सपर्ट की मदद से दो सगे भाइयों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:रुपए दोगुने करने की गिरोह का पर्दाफाश, 35 हजार रुपए और कांस्टेबल सहित 3 लोग गिरफ्तार

पकड़े गए तीनों आरोपी सीकर में चौकड़ी गांव के स्थाई निवासी बताए जा रहे हैं. वर्तमान में चौमूं में ही रहते हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुमित पाराशर, अमित पाराशर और राजेश कुमावत को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों ने मिलकर ही फेसबुक पर नामचीन डांसर का पेज बनाया है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामले में शामिल अन्य लोगों की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details