राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लाखों का जुआ खेलते हुए हिस्ट्रीशीटर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार - जयपुर पुलिस खबर

जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने लाखों का जुआ खेलते हुए हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस अलावा हिस्ट्रीशीटर के साथ दो अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

jaipur latest news  rajasthan latest news
लाखों का जुआ खेलते हुए हिस्ट्रीशीटर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2021, 10:51 PM IST

जयपुर.राजधानी की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को लाखों का जुआ खेलते हुए हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही स्ट्रीशीटर होतीलाल कुशवाहा के साथ दो अन्य आरोपी दिलीप सोनी और नीरज खत्री को गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक लॉकडाउन के चलते युवाओं की ओर से कॉलोनियों के अंदर जुआ खेला जाने की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा और झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पढ़ें:सांगोद थाने में हिरासत में मौत का मामला, जांच सेवानिवृत्त जज की निगरानी में करवाने की मांग

बता दें कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि आनंद विहार कॉलोनी दादी के फाटक पर कुछ लोग ताश पत्तों से हार जीत का दाव लगा रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने मौके पर हिस्ट्रीशीटर होतीलाल के मकान में दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी दिलीप सोनी के हाथ से ताश पत्ती और 26000 नगदी बरामद किए हैं.

इसके साथ ही आरोपी नीरज खत्री के हाथ से ताश पत्ती के साथ 31000 नगद बरामद किए गए हैं. वहीं आरोपी होतीलाल के कब्जे से ताश पत्ती और 22000 हजार नगद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 1 लाख 6 हजार रुपए नगदी और ताश पत्ती बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कूलर में करंट लगने से युवती की मौत

जयपुर के सांगानेर सदर थाना इलाके में कूलर में करंट लगने से एक युवती की मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मनीषा यादव नाम की युवती कूलर में पानी डालने गई थी. इस दौरान करंट लगने से मौत हो गई. मृतका का शव महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. वहीं, मृतक युवती के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी बहन मनीषा बाल्टी की ओर से कूलर में पानी भर रही थी. अचानक करंट आने से बेहोश हो गई. बेहोशी हालत में महात्मा गांधी अस्पताल में दिखाने गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details