जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने सीतापुरा में फायरिंग करने के मामले में सरगना समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, दो देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ पहले से ही जयपुर से और सीकर में करीब एक दर्जन मामले दर्ज है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी प्रताप नगर निवासी कमल जादौन, राहुल शर्मा और सूरज जाट है.
डीसीपी साउथ मनोज कुमार के मुताबिक पीड़ित नरेंद्र ने मामला दर्ज करवाया था कि वह सीतापुरा के पास में चाय की थड़ी लगाता है. करीब 11 बजे के आसपास तीन चार मोटरसाइकिलो पर 8 से 10 लड़के आए. जिनके हाथों में डंडे, सरिए और देसी कट्टे थे. आते ही पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे, जिससे पीड़ित का हाथ टूट गया और शरीर में काफी चोटें भी आई.
पढ़ेंःराजसमंद: बाइक सवार युवक के साथ लूटपाट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी चाकसू अर्जुन राम चौधरी के निर्देशन में सांगानेर सदर थाना अधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. आसपास लगे थड़ी- ठेले वालों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गए. घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी कमल जादौन समेत दो अन्य आरोपी सुरेश चौधरी और राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया गया गया.
वाहन चोरी के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन वाहन भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक 2 सितंबर को मुरलीपुरा निवासी उदय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सेठी कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चोर ले गए. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. कांस्टेबल अजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने वारदात का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई है.
पुलिस ने किया 4 आरोपियों को गिरफ्तार
जयपुर में चोरी और लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर की शाम नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम तोड़कर लूटने का प्रयास करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गनीमत रही कि एटीएम में रखे करीब ढाई लाख रुपये लुटने से बच गए. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एटीएम काटने के लिए लाई गई कटर, पेचकस और अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सवाई माधोपुर निवासी आकाश माली, हिमांशु साहू, जयपुर निवासी हरिओम मीणा और मामराज मीणा है.