राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 3 आरोपी गिरफ्तार - Crime News Jaipur

जयपुर पुलिस ने शनिवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Crime News Jaipur, राजस्थान न्यूज
जयपुर में चोर गिरोह गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2020, 3:06 AM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की साउथ डीएसटी टीम और मुहाना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी सदमा, साहिल मंसूरी, शाहिद मंसूरी और पिंटू बैरवा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक एलईडी भी बरामद की है. डीसीपी साउथ मनोज कुमार के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित आंगनबाडी केंद्रों से सामान चोरी की वारदातें लगातार हो रही है. इन वारदातों को अपराधियों द्वारा संगठित होकर अंजाम दिया जाने लगा है. सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने और वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया.

घटित वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश के लिए एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी मानसरोवर संजीव कुमार के निर्देशन में डीएसटी टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी और मुहाना थाना अधिकारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. 28 अगस्त को आंगनबाड़ी केंद्र के सुपरवाइजर मिथलेश ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कल्याणपुरा आंगनबाड़ी केंद्र पर विजिट करने पर पता चला कि आंगनबाड़ी केंद्र के ताले टूटे हुए हैं, और आंगनबाड़ी केंद्र से एलईडी चोरी हो गई.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस की स्पेशल टीम ने इलाके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सूचनाएं एकत्रित की गई. जिसके आधार पर डीएसटी टीम और मुहाना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, गिरोह के सरगना सदमा समेत साहिल मंसूरी, शाहिद मंसूरी और पिंटू बैरवा को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-जोधपुर: हवलदार के साथ 1 लाख 45 हजार रुपए की ठगी, मामला दर्ज

आरोपियों के कब्जे से एक 49 इंच की LED बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी नशे के आदी हैं. नशे की लत के लिए सूने मकानों और सूने सरकारी भवनों में दिन में रेकी कर रात के समय चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. गिरोह की ओर से मोबाइल पर्स छीनने की वारदातों को भी अंजाम दिया जाता है.

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मुहाना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details