जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की साउथ डीएसटी टीम और मुहाना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी सदमा, साहिल मंसूरी, शाहिद मंसूरी और पिंटू बैरवा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक एलईडी भी बरामद की है. डीसीपी साउथ मनोज कुमार के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित आंगनबाडी केंद्रों से सामान चोरी की वारदातें लगातार हो रही है. इन वारदातों को अपराधियों द्वारा संगठित होकर अंजाम दिया जाने लगा है. सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने और वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया.
घटित वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश के लिए एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी मानसरोवर संजीव कुमार के निर्देशन में डीएसटी टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी और मुहाना थाना अधिकारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. 28 अगस्त को आंगनबाड़ी केंद्र के सुपरवाइजर मिथलेश ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कल्याणपुरा आंगनबाड़ी केंद्र पर विजिट करने पर पता चला कि आंगनबाड़ी केंद्र के ताले टूटे हुए हैं, और आंगनबाड़ी केंद्र से एलईडी चोरी हो गई.