राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: जानलेवा हमले के मुख्य सरगना समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल बरामद - 3 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे मुख्य सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
जानलेवा हमले के मुख्य सरगना समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल बरामद

By

Published : Jul 20, 2020, 3:38 AM IST

जयपुर. राजधानी के आमेर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे मुख्य सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की गई है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक 3 जून को पीड़ित मुजाहिद गलता गेट निवासी ने आमेर थाने में मामला दर्ज करवाया था, कि वह आमेर में अपने प्लाट से मिस्त्री को अपनी गाड़ी चेक कराकर जा रहा था. इतने में आजम, बिट्टू, अमजद, सलमान और सलाम समेत 10 से 15 लोगों ने चाकू, तलवार, रिवाल्वर और अन्य हथियारों से पीड़ित और उसकी गाड़ी पर जानलेवा हमला कर दिया.

वहीं फायरिंग करते हुए गाड़ी पर तलवार भी मारी जिसमें गाड़ी में बैठा मिस्त्री घायल हो गया. इसके बाद पीड़ित और गाड़ी में बैठा मिस्त्री अपनी जान बचा कर मौके से भागे.आरोपियों ने पीड़ित के बड़े भाई मलिक अहमद पर भी हमला किया था, और जान से मारने की धमकी दी थी.

जिसकी रिपोर्ट मलिक अहमद की ओर से गलता गेट थाने में दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवाडी के निर्देशन में आमेर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें:मीना त्यागी होगी अजमेर से AAP की नई जिलाध्यक्ष

पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू की. काफी प्रयासों के बाद घटना के मुख्य आरोपी आजम खान, सलमान खान, वकील उर्फ कारुन को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पीड़ित पर फायरिंग और लाठी, लोहे के पाइप, तलवार से हमला करने के मामले में फरार चल रहे थे.

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को पुलिस रिमांड पर दिया गया है, आरोपियों के कब्जे से पिस्टल भी बरामद की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, फिलहाल आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details