राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 71 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 71 किलो अवैध गांजा भी बरामद किया है, साथ ही उनकी कार भी जब्त की गई है. वहीं तस्करों से पूछताछ जारी है.

By

Published : Oct 25, 2020, 3:40 AM IST

गांजा तस्कर गिरफ्तार, जयपुर में अवैध गांजा सप्लाई, Illegal hemp supply in Jaipur
गांजा तस्कर गिरफ्तार

जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 71 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तस्करी में उपयोग लिया जा रहा कार को भी जब्त किया है.

एडिशनल डीसीपी क्राइम सुरेश चौधरी के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 71 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम गठित की गई है. इंस्पेक्टर लाखन सिंह खटाना, सुरेंद्र यादव और सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया.

ये पढ़ें:जयपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना 'ऑनलाइन सट्टे' का दुबई कनेक्शन

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि जयपुर शहर की बाहरी सीमा पर एक लग्जरी वाहन में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे हैं. जिस पर सूचना एकत्रित करते हुए टीमों का गठन किया गया और संदिग्ध वाहन का पीछा किया गया. पीछा करने के काफी समय बाद पुलिस थाना अजीतगढ़ सीकर जिले से समन्वय स्थापित कर संदिग्ध वाहन को चेक किया, तो उसमें बैठे 3 लोगों की गतिविधियां भी संदिग्ध लगी. तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 71 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने मामले में सीकर निवासी शंकरलाल, जयपुर कानोता निवासी शंकरलाल सांसी और चोमू निवासी रोहित को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ये पढ़ें:इकोलॉजिकल जोन में अवैध कॉलोनियों को लेकर सख्त जेडीए प्रशासन

बता दें कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 23 अक्टूबर 2019 से ऑपरेशन क्लीन स्वीप शुरू किया गया था. 1 वर्ष पूरा होने पर अब तक कुल 401 प्रकरण दर्ज कर 522 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें 66 महिलाएं भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details