जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के महाप्रबंधक कार्यालय में 15 मार्च को लाखों रुपए की चोरी की वारदात हुई थी. चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरपीएफ गांधीनगर पुलिस ने जीएम ऑफिस में हुई चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी जीएम कार्यालय में ठेके पर इलेक्ट्रॉनिक का काम करने वाले मैकेनिक थे.
यह भी पढ़ें-राज्यसभा चुनावों को लेकर बढ़ गई गहलोत की धड़कन, अब अपने ही विधायकों की कर रहे बाड़ेबंदी
इस चोरी के मामले में बिहार निवासी फैजल आलम, सरताज और बाबूदीन को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के 14 कंप्यूटर भी बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए कंप्यूटरों की कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल गांधीनगर रेलवे पुलिस फोर्स पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक 15 मार्च को उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय के महाप्रबंधक कार्यालय में 14 कंप्यूटर चोरी हो गए थे. कंप्यूटरों की कीमत 4 लाख रुपए थी. जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने गांधीनगर आरपीएफ थाने में मामला दर्ज करवाया. मामले की जांच गांधीनगर आरपीएफ थाना प्रभारी नीलू गोठवाल को सौंपी गई. जांच के दौरान घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को चिन्हित किया गया.
यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा: परिवार के सामूहिक आत्महत्या मामले में पत्नी ने भी तोड़ा दम, बेटे का इलाज जारी
आरपीएफ थाना पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि चोरी करने वाले जीएम कार्यालय में ठेके पर इलेक्ट्रॉनिक का काम करने वाले मैकेनिक है, जो बिहार के सिवान जिले के रहने वाले हैं. आरपीएफ थाना प्रभारी नीलू गोठवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम को बिहार रवाना किया. आखिरकार आरपीएफ थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी. आरपीएफ थाना पुलिस बिहार के सिवान जिले पहुंची, जहां स्थानीय आरपीएफ थाना पुलिस का सहयोग लिया गया.
सिवान आरपीएफ थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर परमेश्वर कुमार और कांस्टेबल संतोष कुमार यादव के साथ जयपुर आरपीएफ टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और तीनों आरोपियों को दबोच लिया. जिसके बाद आरपीएफ पुलिस की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर जयपुर लेकर आई है.