राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: नई कारों के पार्ट्स चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार - आरोपियों से पूछताछ

जयपुर में करणी विहार थाना पुलिस ने नई कारों के पार्ट्स चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कंपनी प्लांट से शोरूम पर पहुंचने से पहले ही नई कार से पार्ट्स चोरी कर लेते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

jaipur news, जयपुर में आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में कारों के पार्ट्स चुराने के मामले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2021, 12:46 PM IST

जयपुर.राजधानी की करणी विहार थाना पुलिस ने नई कारों के पार्ट्स चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्लांट से शोरूम के बीच कंटेनर में ही कारों के पार्ट्स चोरी कर लेते थे. इसके एवज में कंटेनर चालक को हर चक्कर के 10 हजार रुपये देते थे.

पुलिस ने मामले में दिल्ली निवासी मोहम्मद अंसारी, भरतपुर निवासी मोहम्मद साबिर और हरियाणा के मेवात निवासी कंटेनर चालक मोहम्मद आमीन को गिरफ्तार किया है. तीनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे पर नई कारों का एक कंटेनर खड़ा है. कुछ लोग एक कार के पार्ट्स चोरी कर रहे हैं. कंटेनर की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया. कंटेनर में एक कंपनी की आधा दर्जन नई कार रखी हुई थी, जो जयपुर के वाहन शोरूम पर पहुंचनी थी, जिसके पार्ट्स खोले जा रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया.

पढ़ें:अजमेर: चाय की दुकान पर दो पक्षों में झगड़ा, धारदार हथियार से 2 लोग घायल

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि कंटेनर चालक तमिलनाडु स्थित कंपनी प्लांट से आधा दर्जन कार लेकर जयपुर पहुंचा. दिल्ली निवासी आरोपी ने चालक को एक चक्कर के 10 हजार रुपये देने का लालच दिया. कंटेनर के जयपुर पहुंचते ही हाईवे पर कंटेनर को खड़ा करके वारदात को अंजाम दे रहा था. आरोपियों ने लग्जरी कार से साइलेंसर समेत अन्य कई कीमती पार्ट्स खोल लिए थे.

जयपुर में कारों के पार्ट्स चुराने का मामला

पुलिस के मुताबिक नई कारें कंपनी के प्लांट से तैयार होकर शोरूम तक जिस कंटेनर में भेजी जाती थी, उसके चालक को हर चक्कर के 10 हजार रुपये देकर वारदात को अंजाम दिया जाता है. पुलिस ने आरोपियों से पार्ट्स खोलने के लिए काम आने वाले औजारों के अलावा एक कार को भी जब्त किया है. इसमें आरोपी आए थे. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि नई कार के कैटालिटिक कन्वर्टर 20 हजार रुपये में बिकते हैं. इंजन की तेज ध्वनि और दूषित कर रोकने के लिए साइलेंसर में कैटालिटिक कन्वर्टर लगता है, इसमें बहुत सिल्वर होती है. इसको ज्वैलर 6 से 8 हजार रुपये में खरीद लेते हैं.

पढ़ें:अलवर: भिवाड़ी में निजी बिल्डर के स्टेट मैनेजर पर जानलेवा हमला, पहले से ही मिल रही थी धमकी

वहीं, गिरोह के सरगना अंसारी से पूछताछ में सामने आया है कि कुछ महीने पहले दिल्ली में उनके वर्कशॉप पर एक व्यक्ति आया. उसने गैराज में खड़ी पुरानी कार से साइलेंसर का कैटालिटिक कन्वर्टर निकाला और 4 हजार रुपये दिए. इसमें पता लगा कि ये चांदी साफ करने में काम आता है. नई कार का देने पर 15 से 20 हजार रुपये मिल सकते हैं. इसलिए नई कारों से चुराने की योजना बनाई गई. कंटेनर चालक मोहम्मद आसीन से जान पहचान होने पर कार कंपनी के प्लांट से शोरूम तक लाने के बीच वारदात को अंजाम देना शुरू किया.

फिलहाल करणी विहार थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details