जयपुर. लॉकडाउन के दौरान धूम्रपान सामग्री की बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में धूम्रपान सामग्री की बिक्री कर रहे हैं.
राजधानी में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए धूम्रपान सामग्री बेचने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे लाखों रुपए कीमत के गुटखा पान मसाला समेत अन्य धूम्रपान सामग्री जब्त की गई है. राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस और करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला और अन्य धूम्रपान सामग्री बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धूम्रपान सामग्री जप्त की है.
जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान किराना सामान की आड़ में प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला और अन्य धूम्रपान सामग्री बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मोहल्ला निवासी सुनील अग्रवाल है. मुहाना थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचना एकत्रित कर लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले और किराना की आड़ में गुटखा पान मसाला और अन्य धूम्रपान सामग्री बेचने वाले सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न प्रकार की धूम्रपान सामग्री बरामद की है.