राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्री बेचने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - jaipur news

देश में चल रहे लॉकडाउन के समय सरकार ने पान मसाला गुटखा जैसी धूम्रपान की सामग्री को बेचने पर रोक लगाई है. इसके बावजूद भी कई लोग धूम्रपान की सामग्री बेच रहे हैं. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने धूम्रपान सामग्री बेचने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

rajasthan news, जयपुर की खबर
धूम्रपान सामग्री बेचने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 10, 2020, 11:30 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:56 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन के दौरान धूम्रपान सामग्री की बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में धूम्रपान सामग्री की बिक्री कर रहे हैं.

राजधानी में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए धूम्रपान सामग्री बेचने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे लाखों रुपए कीमत के गुटखा पान मसाला समेत अन्य धूम्रपान सामग्री जब्त की गई है. राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस और करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला और अन्य धूम्रपान सामग्री बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धूम्रपान सामग्री जप्त की है.

जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान किराना सामान की आड़ में प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला और अन्य धूम्रपान सामग्री बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मोहल्ला निवासी सुनील अग्रवाल है. मुहाना थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचना एकत्रित कर लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले और किराना की आड़ में गुटखा पान मसाला और अन्य धूम्रपान सामग्री बेचने वाले सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न प्रकार की धूम्रपान सामग्री बरामद की है.

डीसीपी साउथ योगेश दाधीच के मुताबिक प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला और धूम्रपान सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी श्रवण कुमार के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम इलाके में लगातार निगरानी रख रही है और प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला और धूम्रपान सामग्री बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-कोटपूतली: यूपी के 120 लोगों को बसों से किया रवाना

करधनी थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान गुटका और अन्य धूम्रपान सामग्री बेचने के मामले में कृष्ण कुमार गुप्ता और पवन कुमार गोयल को गिरफ्तार किया है. करधनी थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए कीमत के भारी मात्रा में गुटखा पान मसाला और अन्य धूम्रपान सामग्री जब्त की है.

Last Updated : May 24, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details