जयपुर.प्रदेश में क्रिकेट मैच पर सट्टे का कारोबार फैलता जा रहा है. पुलिस की बार-बार कार्रवाई के बावजूद भी क्रिकेट मैच पर सट्टे के मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी जयपुर की बनीपार्क थाना पुलिस ने आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ा है. पुलिस ने सट्टा लगाने के मामले में तीन नामी सटोरियों को भी गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक बनीपार्क थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने बनीपार्क इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा। जहां पर एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल, एलईडी, लैपटॉप समेत अन्य सट्टा उपकरण बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही करोड़ों रुपए हिसाब किताब की डायरिया भी बरामद की गई है.
ये पढ़ें:करौली : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग...एक की मौत, 6 जख्मी
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए सटोरिए सरदारशहर चूरू के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टी-20 मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था. एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में बनीपार्क थाना पुलिस ने सट्टे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.