जयपुर. राजस्थान में कोरोना का खौफ अनलॉक-2 के पहले दिन ही बरकरार है. बुधवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 78 ही नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं रात 8.30 बजे तक ये आंकड़ा सीधे 298 पहुंच गया. वहीं सुबह जहां एक भी मौत नहीं हुई, लेकिन शाम तक 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.
Corona Update: प्रदेश में 298 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 18,312...अब तक 421 की मौत - राजस्थान कोरोना ग्राफ
राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 298 नए केस दर्ज हुए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18,312 पहुंच गया है. वहीं बुधवार को सबसे अधिक केस अलवर से सामने आए हैं.
बुधवार को सबसे अधिक 47 केस अकेले अलवर में दर्ज हुए हैं, तो वहीं इसके बाद जयपुर में 42 केस सामने आए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर 10, बाड़मेर 5, भरतपुर 3, बीकानेर 13, चूरू 7, दौसा 2, धौलपुर 10, डूंगरपुर एक, गंगानगर 5, जैसलमेर 3, जालौर 1, झुंझुनू 8, जोधपुर 26, करौली 1, कोटा 8, नागौर 2, पाली 27, राजसमंद 12, प्रतापगढ़ 26, सीकर 10, सिरोही 16, उदयपुर 10 सहित अन्य राज्य के 3 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं.
ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रात 8.30 बजे की रिपोर्ट में आज जयपुर में 3, जोधपुर में 2, सवाई माधोपुर-बाड़मेर में 1-1 सहित 1 अन्य राज्य में हुई मौत से बुधवार को हुई 8 संक्रमित की मौत के साथ कुल 421 मौत का ये आंकड़ा पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 8,39,370 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 18312 पहुंच चुकी है. वहीं पॉजिटिव कुल पॉजिटिव में से 8,18,485 नेगिटिव आए हैं और 2,573 केस अंडर प्रॉसेस हैं. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 3,317 केस ही एक्टिव हैं.