जयपुर. प्रदेश के 6 नगर निगमों के लिए आगामी 29 और 1 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. इनमें जयपुर, जोधपुर और कोटा के नगर निगम शामिल हैं. निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन सभी निगमों में 2688 उम्मीदवार ने कुल 2979 नामांकन पत्र दाखिल किए. वहीं 5 दिन में अब तक कुल 2903 उम्मीदवारों ने 3216 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. नामांकन के आखरी दिन 2688 उम्मीदवार ने कुल 2979 नामांकन पत्र दाखिल किए. इन 5 दिनों में कुल 2903 उम्मीदवारों ने 3216 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
बता दें कि, जयपुर नगर निगम हेरिटेज में अंतिम दिन 508 उम्मीदवारों ने 551, जयपुर नगर निगम ग्रेटर से 782 उम्मीदवारों ने 845, जोधपुर दक्षिण 411 उम्मीदवारों ने 491, जोधपुर उत्तर से 384 उम्मीदवारों ने 418, कोटा दक्षिण से 264 उम्मीदवारों ने 280, कोटा उत्तर से 329 उम्मीदवारों ने 394 नामांकन पत्र दाखिल किए.
ये पढ़ें:बीजेपी में बगावत: बागी कार्यकर्ताओं ने भरा निर्दलीय पर्चा, पार्टी प्रत्याशियों की बढ़ी परेशानी
वहीं नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम दिन तक कुल 2903 उम्मीदवारों ने 3216 नामांकन पत्र दाखिल किए है. जिसमे जयपुर नगर निगम हेरिटेज कुल 549 उम्मीदवारों ने 598, जयपुर नगर निगम ग्रेटर से 876 उम्मीदवारों ने 946, जोधपुर दक्षिण 430 उम्मीदवारों ने 515, जोधपुर उत्तर से 415 उम्मीदवारों ने 450, कोटा दक्षिण से 276 उम्मीदवारों ने 292, कोटा उत्तर से 357 उम्मीदवारों ने 415 नामांकन पत्र दाखिल किए.
ये पढ़ें:टिकट को लेकर तकरार पर बोले पूनिया, कहा- बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी और ये लोकतंत्र का हिस्सा है
श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अब नामांकन पत्रों की समीक्षा 20 अक्टूबर को करवाई जाएगी. उम्मीदवार अपना नाम 22 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं. वहीं चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को कराया जाएगा. जयपुर हेरीटेज, जोधपुर उत्तर, कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को. जबकि जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण, कोटा दक्षिण नगर निगम के मतदान 1 नवंबर को सुबह 7:30 से शाम 5:00 तक रहेंगे. मतगणना 3 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी.