राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 29 पेटी अवैध देसी शराब बरामद, एक बोलेरो के साथ तस्कर गिरफ्तार - अवैध शराब परिवहन नेटवर्क संबंधी जानकारी

पुलिस ने महाअभियान चलाकर अवैध शराब परिवहन करते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 29 अवैध देसी शराब की पेटी बरामद किया है. पुलिस ने अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त कर लिया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
29 पेटी अवैध देसी शराब बरामद

By

Published : Jan 12, 2021, 12:54 PM IST

विराटनगर (जयपुर). प्रागपुरा थाना पुलिस ने अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस के महाअभियान के अंतर्गत अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 29 अवैध देशी शराब की पेटियां जब्त करने के साथ ही अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया.

प्रागपुरा थाना प्रभारी आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर, जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर संपूर्ण जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर मीरापुर फार्म चौक नरेहड़ा रोड पर द्वारिकपूरा की तरफ से सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी को रुकवाया गया.

पढ़ें:सम्मन तामील करवाने जा रहे कांस्टेबल को बेकाबू टेंपो ने कुचला, एक महीने पहले हुई थी शादी

पुलिस को देखकर गाड़ी से दो व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भागने लगे. तभी पुलिस ने अपराधियों का पीछा करते हुए एक अभियुक्त रघुवीर को पकड़ा और एक अभियुक्त फरार हो गया. बोलेरो के अंदर 29 अवैध देशी शराब की पेटियां बरामद की गई. अवैध रूप से शराब परिवहन करने पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. अवैध रूप से शराब की सप्लाई के लिए बोलेरो वाहन के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगा रखी थी. अब तस्करों का नेटवर्क खंगालने के लिए पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details