विराटनगर (जयपुर). प्रागपुरा थाना पुलिस ने अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस के महाअभियान के अंतर्गत अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 29 अवैध देशी शराब की पेटियां जब्त करने के साथ ही अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया.
प्रागपुरा थाना प्रभारी आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर, जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर संपूर्ण जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर मीरापुर फार्म चौक नरेहड़ा रोड पर द्वारिकपूरा की तरफ से सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी को रुकवाया गया.