जयपुर. प्रदेश में जहां हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, हर दिन इस बीमारी से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. प्रदेश में कोरोना से मौत का तिहरा शतक लग चुका है और प्रदेश में अब तक 301 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में सोमवार को 287 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, 9 मरीजों की मौत हुई दर्ज की गई.
जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12,981 पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 5, अलवर से 38, बाड़मेर से 10, भरतपुर से 2, भीलवाड़ा से 2, बीकानेर से 2, बूंदी से 1, चूरू से 3, दौसा से 1, धौलपुर से 33, गंगानगर से 6, हनुमानगढ़ से 7, जयपुर से 41, जालौर से 9, झुंझुनू से 18, जोधपुर से 20, करौली से 2, कोटा से 3, नागौर से 2, पाली से 46, सवाई माधोपुर से 5, सीकर से 19, सिरोही से 10, टोंक से 1, उदयपुर से 1 पॉजिटिव के सामने आया है.