राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 284 नए कोरोना केस, 11 की मौत, आंकड़ा 16944

राजस्थान में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घटें में 284 पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं. इसके बाद अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 16 हजार 944 पर पहुंच चुकी है. हालांकि, अब प्रदेश में कुल 3186 केस ही एक्टिव हैं. वहीं, शनिवार को 11 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है.

By

Published : Jun 27, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 10:42 PM IST

corona positive cases, जयपुर न्यूज़
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस

जयपुर. राजस्थान में कोरोना का खौफ अनलॉक-1 के बाद भी बरकरार है. शनिवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 127 नए कोरोना पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं, ये आंकड़ा 284 तक पहुंच गया. साथ ही शनिवार को 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. जिसके बाद प्रदेश में अब तक 391 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी हैं.

कोरोना ट्रैकर

पढ़ें:Corona Effect: छात्रों के सपनों पर लगा ग्रहण, नहीं होगा इस बार Campus Placemen

इस तरह अनलॉक-1 के दौरान कोरोना का मीटर भी पूरी तरह अनलॉक ही है. प्रदेश में शनिवार को सबसे अधिक 56 केस अलवर में दर्ज हुए है. वही पहली बार जयपुर में सबसे कम 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. यही वजह है कि भरतपुर में 42, धौलपुर में 32, जोधपुर में 40, कोटा में 16, नागौर में 1, पाली में 9, राजमसंद में 2, सवाईमाधोपुर में 1, सीकर में 12, सिरोही में 8, उदयपुर में 4, करौली में 1, झुंझुनूं में 3, जालोर में 1, जैसलमेर में 1, हनुमानगढ़ में 1, डूंगरपुर में 1, दौसा में 3, चूरू में 10, बीकानेर में 3, बाड़मेर में 10, अजमेर में 5 और अन्य राज्यों के 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

कोरोना ट्रैकर

पढ़ें:RPSC ने जारी किया कैलेंडर, 8 जुलाई से साक्षात्कार और 2 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं

राज्य चिकित्सा विभाग की रात 8.30 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 284 पॉजिटिव केस दर्ज हुए. वहीं, शनिवार को अजमेर-भरतपुर-पाली में 1-1 और जयपुर में 4, जोधपुर में 3 के अलावा 1 अन्य राज्य के एक कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा. इसी के चलते शनिवार को हुई 11 मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी 391 पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 7 लाख 84 हजार 803 सैंपल लिए गए. इसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 16 हजार 944 पर पहुंच चुकी है. हालांकि, अब प्रदेश में कुल 3186 केस ही एक्टिव हैं.

Last Updated : Jun 27, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details