जयपुर.सत्ताधारी कांग्रेस में चल रही मंत्रिमंडल (Cabinet) में बदलाव की उठापटक के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार ने मंगलवार आधी रात बड़ी संख्या में आरएएस (RAS) अधिकारियों के तबादले कर दिए.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने 283 आरएएस (RAS) अधिकारियों के तबादले किए हैं. प्रदेश में चल रहे मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले विधायकों को संतुष्ट करने के लिए मुख्यमंत्री ने यह व्यापक स्तर पर आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं.
आरएएस अधिकारियों की सूची हालांकि करीब 15 दिन पहले ही तैयार हो चुकी थी, लेकिन सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायक और मंत्रियों के बीच सामंजस्य बिठाकर इस सूची को अब जारी किया गया है. खास बात यह है कि इस सूची में तहसीलदार सेवा के 24 अफसरों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत कर दिया है.
पढ़ेंःमाकन पहुंचे राजस्थान दौरे पर, पायलट दिल्ली में...रायशुमारी से पहले अंदरखाने उठ रहा नाराजगी का 'बुलबुला'
जहां सरकार ने प्रियंका गोस्वामी को जीएडी से हटाकर राज्य सूचना आयोग में सचिव बनाया है. यूडीएच में संयुक्त सचिव त्रिभुवनपति को कॉलेज शिक्षा में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी है. जेडीए में अतिरिक्त आयुक्त श्रुति भारद्वाज को जल संसाधन में संयुक्त सचिव लगाया गया है.