राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर आज 36 फ्लाइट में से 28 का ही संचालन, 8 निरस्त - जयपुर एयरपोर्ट से 36 फ्लाइट का शेड्यूल

प्रदेश में कोरोना के कारण एक समय पर हवाई यात्रा पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब हवाई यात्रा को भी शुरू कर दिया गया है. जयपुर एयरपोर्ट से गुरुवार को एयरलाइंस की ओर से 36 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था. जिनमें से 28 फ्लाइट संचालित हुई और 8 रद्द कर दी गईं.

rajasthan news, jaipur news
जयपुर एयरपोर्ट पर आज 36 फ्लाइट के शेड्यूल में से 28 का हो रहा संचालन 8 रद्द

By

Published : Oct 22, 2020, 6:58 PM IST

जयपुर.यदि जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो एक बार फ्लाइट का शेड्यूल जरूर जान लें. क्योकि जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को एयरलाइंस की ओर से 36 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था. जिनमें से 28 फ्लाइट ही संचालित हुईं और 8 रद्द रहीं.

बता दें कि 25 मई से जयपुर एयरपोर्ट पर दोबारा से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया था. 25 मई को जयपुर एयरपोर्ट पर 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था, लेकिन उसमें से मात्र 12 ही फ्लाइट संचालित हुईं थीं और 8 फ्लाइट्स रद्द रही थीं, लेकिन अब धीरे-धीरे यात्री भार में बढ़ोतरी होने लगी है. तो एयरलाइंस की ओर से भी कुछ रूटों पर फ्लाइट संचालन की ओर से नए प्रस्ताव भी दिए जा रहे हैं.

वहीं, गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की 16 में से 13 फ्लाइट संचालित हुईं. इसके साथ ही स्पाइसजेट की जयपुर एयरपोर्ट से सभी 6 फ्लाइट संचालित हुई. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट से एयर इंडिया की शेड्यूल की 5 में से 3 फ्लाइट संचालित हुई. इसके साथ ही गो एयर की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट से आज गो एयर की 3 में से 2 फ्लाइट संचालित हुई और एयर एशिया की भी आज 6 में से 4 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से संचालित हुई.

पढ़ें-जयपुर: नगर निगम ने की 'रोको टोको' अभियान की शुरुआत, बिना मास्क वाले लोगों को बांटे गए मास्क

पहली बार हुआ 36 फ्लाइट का शेड्यूल

जयपुर एयरपोर्ट से जब 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन हुआ था. तब से अभी तक एक बार भी 34 से अधिक फ्लाइट का शेड्यूल नहीं दिया गया था, लेकिन गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों की ओर से 36 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया. जिनमें से 28 संचालित हुईं. लॉकडाउन से पहले जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 63 का संचालन हो रहा था.

जयपुर एयरपोर्ट से यह फ्लाइट रही रद्द

इंडिगो की बेंगलुरु की फ्लाइट 6e- 373

इंडिगो की हैदराबाद की फ्लाइट 6e-471

इंडिगो की बेंगलुरु की फ्लाइट 6e-482

एयर एशिया की बेंगलुरु की फ्लाइट 15-1721

एयर एशिया की दिल्ली की फ्लाइट 15-782

एयर इंडिया की आगरा की फ्लाइट 9I-687

एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 9I- 844

गो एयर की बेंगलुरु की फ्लाइट g8-808

ABOUT THE AUTHOR

...view details