जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. लेकिन मंगलवार को राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट कप्पा (Kappa Variant in Rajasthan) ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कप्पा वेरिएंट के 11 मरीज राज्य में मिले हैं. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दी.
जानकारी के मुताबिक राज्य में कप्पा वेरिएंट के मिले 11 मरीजों में से 4-4 अलवर और जयपुर से हैं. जबकि 2 मरीज बाड़मेर और एक भीलवाड़ा में मिला है. 9 मरीजों में दिल्ली स्थित आईजीआईबी लेब व 2 मरीजों में कप्पा वेरिएंट की पुष्टि एसएमएस स्थित जिनोम सीक्वेंसिंग मशीन से प्राप्त हुई. कप्पा वेरिएंट के मरीज मिलने के बाद राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है. हालांकि कप्पा वेरिएंट कोरोना की डेल्टा वेरिएंट की तुलना में मध्यम है. मंगलवार को प्रदेश से कोविड-19 संक्रमण के महज 28 मामले देखने को मिले हैं और एक भी मरीज की मौत बीते 24 घंटों में दर्ज नहीं की गई है.
पढ़ेंःCorona Update: राजस्थान में सिर्फ 33 नए मामले आए सामने, एक भी मौत नहीं