जयपुर. राजधानी के संजय सर्किल थाना इलाके में मंगलवार देर रात हुई 28 लाख रुपए की लूट को अंजाम देने के बाद पैदल भागते हुए 2 बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. जिसमें एक बदमाश के हाथ में लूटा गया बैग भी नजर आ रहा है.
हालांकि, बदमाशों कि इसके अलावा कोई अन्य फुटेज अब तक पुलिस को नहीं मिल सकी है और नी ही बदमाशों का किसी भी तरह का कोई सुराग पुलिस अब तक जुटा सकी है. वहीं, वारदात को सुलझाने के लिए डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम नॉर्थ और कमिश्नरेट स्पेशल टीम को भी काम पर लगा दिया गया है.
ये है पूरा मामला :राजधानी के संजय सर्किल थाना इलाके (Jaipur Police) में मंगलवार रात को बाइक सवार तीन बदमाशों ने हवाला कारोबारी के कलेक्शन एजेंट की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 28 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार सूरतगढ़ निवासी किशन पारीक एक हवाला कारोबारी है, जिसके पास जेठालाल पारीक नामक एक व्यक्ति कलेक्शन एजेंट का काम किया करता है. जेठालाल शहर में अलग-अलग लोगों से लाखों रुपए की राशि एकत्रित करके जब ऑफिस लौट रहा था तभी चांदपोल अनाज मंडी में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोका. ऐसे में पुलिस कलेक्शन एजेंट किन-किन लोगों से राशि इकट्ठा करने का काम किया करता है और साथ ही उसकी किसी से अनुबंध या रुपयों के लेन-देन को लेकर किसी तरह का विवाद तो नहीं है इस पर भी जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें.Crime in Bhilwara: पेड़-पौधे लगाने का लालच देकर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 2 गिरफ्तार
आंखों में झोंका लाल मिर्च पाउडर :बदमाशों की ओर से रुकने का इशारा करने पर जैसे ही जेठालाल ने अपनी गाड़ी रोकी वैसे ही बदमाशों ने उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया. इसके बाद बदमाश जेठालाल के पास से 28 लाख रुपए से भरा हुआ बैग लूटकर फरार (28 lakh loot in Jaipur) हो गए. वारदात के बाद जैसे-जैसे जेठालाल ने खुद को संभाला और अपने मालिक किशन पारीक व पुलिस को फोन कर वारदात की सूचना दी. सूचना पर संजय सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी भी करवाई गई. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिला.