जयपुर.कोरोना महामारी के बीच अब प्रदेश भाजपा ने अपने अग्रिम मोर्चा का जिला स्तर पर विस्तार करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने प्रदेश के 28 जिलों में जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. खास बात यह है कि इन 28 जिला अध्यक्षों में से 17 जिला अध्यक्ष तो केवल मीणा समाज से ही हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के निर्देश पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने प्रदेश के 44 संगठनात्मक जिलों में से 28 जिलों में मोर्चा अध्यक्ष की घोषणा कर दी. घोषणा में जयपुर शहर में राधा गोविंद करोल, जयपुर दक्षिण में श्रवण मीणा और जयपुर उत्तर में महेंद्र पाल मीणा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राजस्थान बीजेपी एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्षों की सूची यह भी पढ़ेंःइस्तीफा स्वीकार होने दो उसके बाद वजह जरूर बताऊंगा: हेमाराम चौधरी
इन जिलों में इन्हें बनाया मोर्चा अध्यक्ष
श्रीगंगानगर में तारूराम भील, चूरू में सुनील मीणा, जयपुर शहर में राधा गोविंद करोल, जयपुर दक्षिण में श्रवण मीणा, जयपुर उत्तर में महेंद्र पाल मीणा, सीकर में पूरणमल मीणा, दोसा में दौलत राम मीणा, धौलपुर में बहादुर मीणा, करौली में अजीत मीणा, सवाई माधोपुर में विजय शंकर मीणा, अजमेर शहर में मुकेश मीणा, अजमेर देहात में यश मीणा, टोंक में राजकुमार मीणा, नागौर शहर में जगदीश मीणा, भीलवाड़ा में महेंद्र मीणा, जोधपुर शहर में मनोज डाकला, जोधपुर देहात दक्षिण में प्रकाश भील, पाली में थानाराम भील, जालौर में रमेश कुमार राणा, बाड़मेर में राजूदास भील, उदयपुर शहर में रमेश चंद डामोर, उदयपुर देहात में शंकरलाल खराड़ी, राजसमंद में लाल जी मीणा, डूंगरपुर में कांतिलाल डामोर, प्रतापगढ़ में खेत सिंह मीणा, कोटा शहर में राम मीणा, बारां में धर्मवीर मीणा और झालावाड़ में गोवर्धन भील को मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.