जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल की ओर से आयोजित चार दिवसीय 26वीं वार्षिक स्टेट लेवल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में हुआ. समापन समारोह को संबोधित करते हुए आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि खेलों के माध्यम से टीम भावना विकसित होती है. उसका सकारात्मक असर हमारे कार्य में भी देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि कामकाज के दौरान हमारे साथियों की व्यक्तिगत अभिरुचियों का पता नहीं लग पाता है, खेल हमें यह जानने का अवसर उपलब्ध कराते हैं.
आयुक्त पवन अरोड़ा रहे तेज चाल में प्रथम, वहीं रस्साकशी में आयुक्त की टीम जीती
समापन समारोह के अवसर पर आयोजित तेज चाल प्रतियोगिता में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने प्रथम स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता में मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. वहीं रस्साकशी प्रतियोगिता में 2 टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें एक टीम के कप्तान अध्यक्ष भास्कर ए सावंत थे तो वहीं दूसरी टीम के कप्तान अवसान आयुक्त पवन अरोड़ा थे. प्रतियोगिता के दौरान काफी देर तक टीम एक दूसरे पर भारी पड़ती रही, लेकिन अंत में रस्सी आयुक्त की टीम ने खींची और रस्सी टूट गई. इस तरह आयुक्त की टीम विजेता और अध्यक्ष की टीम उपविजेता रही.
पढ़ें- सबसे बड़ा स्कैंडल चुनावी चंदा है, इसमें सभी राजनीतिक दल शामिल हैं : गहलोत