जयपुर.राजधानी सहित प्रदेश के अंतर्गत लगातार कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि रोजाना कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, कोविड का असर जयपुर एयरपोर्ट पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.
जहां एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन आज जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों की ओर से कम यात्री भार का हवाला देते हुए 1 दर्जन से अधिक फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. इसके अलावा 38 फ्लाइटों के संचालन को लेकर शेड्यूल दिया गया था.
पढ़ें:देश के सर्वाधिक संक्रमण वाले 5 राज्यों में राजस्थान शामिल, 2 लाख पहुंचा एक्टिव केस
जिसमें से 12 फ्लाइटों का संचालन रद्द कर दिया गया और महज 26 फ्लाइट का ही संचालन हुआ. जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़. इसके अलावा फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्रियों ने एयरलाइंस कंपनियों के काउंटर पर जाकर हंगामा किया. साथ ही यात्रियों ने एयरलाइंस कंपनियों से रिफंड देने की बात भी कही. हालांकि एयरलाइंस कंपनियों की ओर से यात्रियों को रिफंड देने से मना कर दिया गया.
जानिए कौनसी फ्लाइट हुई रद्द...
- स्पाइसजेट की जयपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट sg- 2948 रद्द
- स्पाइसजेट की जयपुर से मुंबई की फ्लाइट sg279 रद्द
- इंडिगो की मुंबई की फ्लाइट 6e 5343 रद्द
- इंडिगो की बेंगलुरु की फ्लाइट 6e- 498 रद्द
- जयपुर से बेंगलुरु की गो एयर फ्लाइट g8- 807 रद्द
- जयपुर से दिल्ली की एयर एशिया की फ्लाइट i5-824 रद्द
- गो एयर की हैदराबाद की फ्लाइट g8-506 रद्द
- गो एयर की मुम्बई की फ्लाइट g8-2608 रद्द
- एयर एशिया की पुणे की फ्लाइट 15- 1427 रद्द
- जयपुर से इंडिगो की चंडीगढ़ की फ्लाइट 6e- 6416 रद्द
- स्पाइसजेट की मुंबई की फ्लाइट एसजी 237 रद्द
- एरिया की हैदराबाद की फ्लाइट 15 -974 रद्द