जयपुर.पिछले कई दिनों से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव (corona positives) मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण (covid 19 infection) के 26 नए मामले देखने को मिले हैं. वहीं कोरोना के सर्वाधिक मामले जयपुर में दर्ज किए गए हैं. हर दिन बढ़ रहे संक्रमण के आंकड़ों के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
प्रदेश में जहां बुधवार को 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जो गुरुवार को बढ़कर 26 हो गए. सबसे अधिक 11 मरीज जयपुर से सामने आए हैं. राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में दो, बाड़मेर में तीन, भीलवाड़ा में दो, जोधपुर में 6 और उदयपुर में 2 मरीज मिले है.