राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 21 जिलों में जिला परिषद सदस्यों के लिए 2556 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र - Jaipur Hindi News

21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक जिला परिषद सदस्यों के लिए 2556 उम्मीदवारों ने 2767 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 19213 उम्मीदवारों ने 20838 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्य, 4371 पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव चार चरणों में होना है.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
2556 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

By

Published : Nov 10, 2020, 2:46 AM IST

जयपुर. 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक जिला परिषद सदस्यों के लिए 2556 उम्मीदवारों ने 2767 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 19213 उम्मीदवारों ने 20838 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्य, 4371 पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव चार चरणों में होना है.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रदेश के 21 जिलों की 222 पंचायत समितियों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के लिए 4 नवंबर को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी. 9 नवंबर को नामांकन के अंतिम दिन सर्वाधिक नामांकन दाखिल किए गए. मेहरा ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 नवंबर प्रातः 11 बजे से होगी, जबकि 11 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा.

पढ़ेंःकांग्रेस ने माना कि उनसे गलती हुई है आगामी दिनों में वो मुस्लिम कौम का पूरा ख्याल रखेगी : राजस्थान मुस्लिम फोरम


चार चरणों में होंगे चुनाव

आयुक्त ने बताया कि प्रथम चरण के लिए 23 नवंबर, द्वितीय चरण के लिए 27 नवंबर, तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी. इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 11 दिसंबर को चुनाव होगा. सायं 5 बजे या मतदान की समाप्ति के साथ ही मतगणना प्रारंभ हो जाएगी.

2 करोड़ से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान

चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के अजमेर, चूरू, नागौर, बांसवाडा, डूंगरपुर, पाली, बाड़मेर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, जैसलमेर, राजसमंद, बीकानेर, जालोर, सीकर, बूंदी, झालावाड़, टोंक, चित्तौड़गढ़, झुंझुनू और उदयपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव चरणों में करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इन जिलों में 21 जिलों में 2 करोड़ 41 लाख, 87 हजार, 9046 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details